विकास महोत्सव व तप अभिनंदन

संस्थाएं

विकास महोत्सव व तप अभिनंदन

पेटलावद
विकास महोत्सव के अवसर पर मुनि वर्धमान कुमार जी ने तेरापंथ भवन में कहा कि आचार्यश्री तुलसी ने अपने पुरुषार्थ से पूरी सदी को उजाला दिया। आप एक ऐसे संत थे जिन्होंने अपने चरणों से धरती व चिंतन से आकाश को मापने का प्रयास किया। लाखों लोगों को जीने का गुर सिखाया।
आठवें आचार्यश्री कालूगणी ने धर्मसंघ में विद्या के बीजों का रोपण किया। संस्कृत प्राकृत की पढ़ाई के द्वार खोले। आचार्यश्री तुलसी का शासनकाल विकास का स्वर्णिम काल रहा। वर्तमान में आचार्यश्री महाश्रमण जी के कुशल नेतृत्व में धर्मसंघ विकास के पथ पर निरंतर गतिमान है।
मुनि वर्धमानकुमार जी की प्रेरणा से नेहा सौरभ पटवा के मासखमण तप संपन्‍नता व श्रेया प्रदीप पटवा के 9 उपवास की संपन्‍नता पर तेरापंथी सभा की ओर से साहित्य भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। पटवा परिवार की महिलाओं ने गीतिकाओं द्वारा तपस्या की अभिवंदना की।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद भंडारी ने अपनी भावनाएँ व्यक्‍त की। तप अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन राजेश वोरा ने किया।