रक्‍तदान में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मान

संस्थाएं

रक्‍तदान में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मान

विजयनगर
तेयुप अपने त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर निरंतर गतिमान है, इसी क्रम में एक निजी ब्लड बैंक में आयोजित समारोह में तेयुप, विजयनगर को कोरोना महामारी के समय प्लाज्मा दान एवं रक्‍तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अमूल्य सहयोग के लिए कर्नाटक सरकार ने सम्मानित किया।
कर्नाटक सरकार से श्रीनिवास (डिस्ट्रिक्ट कमिश्‍नर, बैंगलोर) की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डायमंड स्टार नाम से प्रख्यात कन्‍नड़ एक्टर श्रीनगर किट्टी ने सम्मान किया। डॉ0 श्रीनिवास जी0ए0, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, बैंगलोर और डॉ0 महेश कुमार एस0एस0 भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष पवन मांडोत, मंत्री देवांग बैद एवं ब्लड डोनेशन संयोजक अमित दक का सम्मान हुआ। तेयुप अध्यक्ष पवन मांडोत ने अभातेयुप द्वारा किए जा रहे समस्त मानव सेवा के कार्यों की जानकारी भी दी एवं इस कोरोना काल में विजयनगर परिषद द्वारा करवाए गए रक्‍तदान एवं प्लाज्मा दान की जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में परिषद द्वारा 155 प्लाज्मा यूनिट डोनेट करवाए गए एवं लगभग 250 से ज्यादा यूनिट रक्‍त जरूरतमंद पेशेंट्स को अन्य ब्लड बैंक से आपूर्ति करवाई गई। परिषद द्वारा 4 रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 166 यूनिट्स संग्रहित किए गए। पेशेंट को जरूरत पड़ने पर लगभग 80 यूनिट्स अलग से ऑन कोल रक्‍तदान करवाया गया। अभातेयुप अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से अब तक 3000 ब्लड कैंपों के द्वारा 55000 यूनिट रक्‍त एवं 2000 यूनिट प्लाज्मा डोनेशन करवा चुकी है, जैसा कि विदित है कि अभातेयुप के नाम पर रक्‍तदान के क्षेत्र में एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज है।
इस अवसर पर परिषद के साथी एवं ब्लड डोनेशन टीम के संयोजक अमित दक का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने आज तक 51 डोनेशन किए गए जिसमें (29 एसडीपी, 21 आरबीसी एवं 1 डब्ल्यूबीसी) शामिल हैं।