वैक्सीनेशन कैंप व स्वास्थ्य परीक्षण

संस्थाएं

वैक्सीनेशन कैंप व स्वास्थ्य परीक्षण

हैदराबाद

टीपीएफ द्वारा संचालित आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय द्वारा गुमानसिंह डामोर (सांसद रतलाम-झाबुआ) के सहयोग से त्रिदिवसीय वैक्सीनेशन कैंप व स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ 13 जून को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बामनिया में सांसद गुमानसिंह डामोर व टीपीएफ कैंप ऑफिस प्रबंधक कमलेश भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया।
टीपीएफ कैंप ऑफिस प्रबंधक कमलेश भाटी ने बताया कि इस चल चिकित्सालय वैन में अत्याधुनिक सुविधाओं सहित जनरल फिजिशियन, नैत्र रोग, दंत रोग, ईसीजी, आपातकालीन सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इस वैन का संचालन टीपीएफ द्वारा किया जा रहा है। यह चिकित्सालय 2012 से संचालित है तथा 19 राज्यों में भ्रमण कर लगभग 2 लाख मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
शिविर में डॉ0 वसीम खान, मेडिकल ऑफिसर, डॉ0 भरत रावत, डेंटल सर्जन, भूरालाल कटारा, ऑप्टोमेट्रिस्ट ने सेवाएँ प्रदान की। त्रिदिवसीय वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 13 जून को बामनिया में 60, 14 जून करवड़ में 55, 16 जून सारंगी में 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही लगभग 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई।
शिविर को सफल बनाने में बामनिया के भाजपा कार्यकर्ताओं, तेयुप बामनिया, टीपीएफ, इंदौर के मंत्री सोहित कोटड़िया, करवड़ व सारंगी के स्थानीय लोगों तथा टीपीएफ कैंप ऑफिस टीम का सराहनीय सहयोग रहा।