टीका उत्सव का आयोजन

संस्थाएं

टीका उत्सव का आयोजन

हैदराबाद

टीपीएफ द्वारा टीका उत्सव आयोजित किया गया। तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद, तेममं, तेयुप, टीपीएफ व जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्‍त सहयोग से कोविड महामारी को हराने के लिए वैक्सीन कैंप लगाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी, साध्वी निर्वाणश्री जी व साध्वी काव्यलता जी आदि के मगलपाठ से हुआ। जैन सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक बरमेचा, तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के उपाध्यक्ष बाबूलाल बैद व तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज दुगड़ ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। टीका मेले में 300 से अधिक
लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। टीका उत्सव का मुख्य
उद्देश्य था कि व्यक्‍ति स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
टीका उत्सव के संयोजक सिकंदराबाद सभा मंत्री सुशील संचेती व कोषाध्यक्ष मुकेश चोरड़िया, तेयुप से अजीत कुंडलिया, उपाध्यक्ष पीयूष बरड़िया, महिला मंडल से कविता आच्छा व अनिता गीड़िया, टीपीएफ से कोषाध्यक्ष पंकज संचेती, पुनीत दुगड़, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी से कोषाध्यक्ष प्रेम दुगड़ व महासभा कार्यकारिणी सदस्य नवीन दस्सानी रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में कमल सेठिया व मनोज बोथरा का विशेष सहयोग रहा।
इस असर पर तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी चेयरमैन महेंद्र भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम पारख, मंत्री अंजु चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष राहुल श्यामसुखा, मंत्री अतुल डूंगरवाल, टीपीएफ अध्यक्ष मोहित बैद, सुनील पगारिया की उपस्थिति रही व सभी संस्थाओं के कार्यकारिणी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।