संबोध कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

संबोध कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद

टीपीएफ द्वारा सामूहिक सामायिक के साथ संबोध कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। टीपीएफ अध्यक्ष मोहित बैद ने पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। मुख्य वक्‍ता कन्दर्प दुधोड़िया ने समायिक पाठ की व्याख्या करते हुए सावद्य योग का अर्थ, 6 कोटी, 8 कोटी और 9 कोटी की सामायिक, करण व योग का विवेचन किया।
कार्यक्रम परस्पर संवादात्मक एवं रोचक रहा, जिसमें सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया व श्रोताओं को काफी सीखने को मिला। दक्षिण जोन अध्यक्ष दिनेश धोका ने भी अपना ज्ञान साझा किया और जैनिज्म की कई बातें बताई।
इस कार्यक्रम में लगभग 25 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश बैंगानी ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री सुनील पगारिया ने किया।