विकास के श्‍लाका पुरुष थे - आचार्य श्री तुलसी

संस्थाएं

विकास के श्‍लाका पुरुष थे - आचार्य श्री तुलसी

रायपुर
तेरापंथ भवन में 28वें विकास महोत्सव का आयोजन मुनि दीप कुमार जी के सान्‍निध्य में तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि विकास के श्‍लाका पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी। विकास महोत्सव आचार्यश्री तुलसी के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आचार्य श्री तुलसी विकास के सूत्रधार थे। आचार्यश्री तुलसी के युग में बहुआयामी विकास हुआ। उन्होंने विकास की नई लकीरें खींची।
बाल मुनि काव्य कुमार जी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी ज्ञान के हिमालय थे। उनके शासनकाल में विकास के नए आयाम उद्घाटित हुए। कार्यक्रम में मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों ने किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष सुरेंद्र चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र डागा आदि ने विचार रखे। संचालन सभा मंत्री सूर्यप्रकाश बैद ने किया।