मंगल प्रवेश समारोह

संस्थाएं

मंगल प्रवेश समारोह

मैसूर

साध्वी मंगलप्रज्ञा जी श्री रंगपटना से विहार कर भगवान महावीर दर्शन हॉस्पिटल पधारे। साध्वीश्री ने मैसूर की सीमा में प्रवेश करते हुए कहा कि गुरुदेव की आज्ञा को सर्वोपरि मानते हुए बैंगलोर चातुर्मास के पश्‍चात मैसूर की ओर विहार करते हुए आज मैसूर का पहला पड़ाव पार कर लिया। साध्वीश्री जी ने कहा कि गांधीनगर, बैंगलोर से विहार करते हुए तुलसी चेतना केंद्र, बिड़दी, रामनगर, मद्दुर होते मंड्या पधारे।
महावीर जिनालय के अध्यक्ष कांतिलाल ने साध्वीश्री का भावभीना स्वागत करते हुए कहा कि जिनालय में सभी जैन समुदाय ने आर्थिक सहयोग दिया है। मैसूर सीमा प्रवेश के अवार पर सभा उपाध्यक्ष राजेश आच्छा ने स्वागत करते हुए कहा कि मैसूर श्रावक समाज का शौभाग्य है कि गुरुदेव ने महती कृपा कर साध्वीश्री का चातुर्मास मैसूर को फरमाया। सभा मंत्री अशोक दक, वरिष्ठ श्रावक हीरालाल, तेयुप के अध्यक्ष दिनेश दक, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर देरासरिया, मंत्री विनोद मुणोत, सहमंत्री विक्रम, साकेत, संगठन मंत्री सेजल कोठारी, सुरेश ललित, चेतन, महिला मंडल उपाध्यक्ष इंदु पितलिया, मंत्री सीमा देरासरिया आदि अनेक गणमान्यजन एवं छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।