मनुष्य निर्माण से संसार निर्माण कार्यशाला

संस्थाएं

मनुष्य निर्माण से संसार निर्माण कार्यशाला

बोइनपल्ली
साध्वी मधुस्मिता जी के सान्‍निध्य में ‘मनुष्य निर्माण से संसार निर्माण’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। साध्वी मधुस्मिता जी ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण कर समारोह का शुभारंभ किया।
अणुव्रत कार्यशाला में साध्वी मधुस्मिता जी ने कहा कि संसार का मूल है-मनुष्य। मनुष्य के निर्माण से संसार का निर्माण संभव है। अणुव्रत एक ऐसा कारखाना है, जिसमें अच्छे मनुष्य का निर्माण होता है। अणुव्रत समिति की महिला सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत गायन द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी ने स्वागत वक्‍तव्य प्रस्तुत करते हुए इस अवसर पर पधारे मुख्य वक्‍ता डॉ0 अरविंद नाहटा व अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों, अतिथियों का स्वागत किया तथा साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। सभी संस्थाओं की ओर से बोईनपल्ली चातुर्मास व्यवस्था संयोजक सतीश दुगड़ ने अणुव्रत समिति, हैदराबाद को शुभकामनाएँ दी। मंत्री अशोक मेड़तवाल ने मुख्य वक्‍ता डॉ0 अरविंद नाहटा का परिचय प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्‍ता डॉ0 अरविंद नाहटा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्‍त किए। कोषाध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उपाध्यक्ष सरोज भंडारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अणुव्रत समिति, हैदराबाद द्वारा मुख्य वक्‍ता का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संपादित करने में प्रचार मंत्री रीटा सुराणा का विशेष सहयोग रहा।