संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

जीन्द
तेरापंथ सभा भवन में शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी के सान्‍निध्य में टीपीएफ के तत्त्वावधान में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साध्वी कुंथुश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साध्वी सुमंगलाश्री जी ने मंगलाचरण किया। टीपीएफ के अध्यक्ष बी0एस0 गर्ग ने सभी श्रोताओं का स्वागत भाषण के से किया।
साध्वी कुंथुश्री जी ने कहा कि संगीत में वह शक्‍ति है जो मूर्च्छित चेतना में भी नव संचार भर देती है। संगीत एक कला है जो तमस भरे वातावरण को आलोकित करती है। संगीत टेलीपेथी है जो भयंकर बीमारियों का शमन करती है। संगीत तनाव मुक्‍ति का सरलतम उपाय है। प्रतियोगियों ने सुंदर संगीत की प्रस्तुति दी। सभी प्रतियोगी पूरी तैयारी के साथ कंठस्थ करके आए थे। इस कार्यक्रम की तैयारी में सर्वाधिक श्रम साध्वी सुलभयशा जी का रहा। निर्णायक की भूमिका पूनम वर्मा ने निभाई। प्रथम स्थान रक्षिता जैन, मीना गर्ग का रहा। दूसरा स्थान सीमा जैन तथा तृतीय स्थान राजेश जैन, संयम जैन का रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 अनिल जैन, डॉ0 सुरेश जैन का अथक परिश्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन कुणाल मित्तल ने किया।