परिवार सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

परिवार सेमिनार का आयोजन

केसिंगा (ओड़िशा)
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्‍निध्य में उड़ीसा प्रांतीय तेरापंथी सभा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका नाम परिवार सेमिनार-2021 रखा गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायधीश गौतम चोरड़िया की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आगाज मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। तत्पश्‍चात महिला मंडल एवं कन्या मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। स्वागत भाषण उड़ीसा प्रांतीय सभा के युवा अध्यक्ष मुकेश ने दिया। एवं अध्यक्ष मुकेश एवं प्रांतीय सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन ने कार्यक्रम की किट एवं साहित्य अतिथियों को भेंट किया।
स्थानीय सभा अध्यक्ष ंगतराम जैन ने अपने वक्‍तव्य की प्रस्तुति दी। आचार्यश्री महापज्ञ जी के परिचय का संक्षिप्त परिचय प्रांतीय सभा के उपाध्यक्ष गोविंद जैन ने प्रस्तुत किया। संघ गायक सौरभ जैन ने परिवार गीत की संगान किया। वरिष्ठ सलाहकार तुलसीराम जैन ने सेमिनार के बारे में सटीक एवं संक्षिप्त परिचय दिया।
मुख्य अतिथि न्यायधीश प्रखर वक्‍ता गौतम चोरड़िया ने इस सेमिनार के माध्यम से परिवार में कैसे रहा जाए, आओ संभालें भारत की धरोहर, उपस्थित जनमानस को परिवार में सौहार्द, स्नेह, प्रेम, भाईचारा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुनि कुणाल कुमार जी ने अपनी गीतिका प्रस्तुत की। सम्मान के क्रम में प्रांतीय सभा अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अनूप कुमार जैन, सहमंत्री सुमित जैन एवं कोषाध्यक्ष सुदर्शन जैन ने मुख्य अतिथि गौतम चोरड़िया का सम्मान करते हुए स्मृति चि भेंट स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम के संयोजक शुभकरण जैन एवं उड़ीसा प्रांतीय तेरापंथी सभा के डिजिटल मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा को समर्पित करने वाले युवा कार्यकर्ता मयंक जैन का
भी सम्मान उड़ीसा प्रांतीय सभा द्वारा किया गया।
आभार ज्ञापन की कड़ी में इस सेमिनार के संयोजक शुभंकर जैन ने आगंतुक सभी श्रावक-श्राविकाओं
सहित मुख्य अतिथि एवं मुनिश्री का विशेष आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद कुमार जी एवं उड़ीसा प्रांतीय तेरापंथी सभा के
महामंत्री अनूप कुमार जैन ने किया। इस कार्यक्रम में ओड़िशा प्रांत के विभिन्‍न क्षेत्रों के अनेक श्राविकाएँ उपस्थित थी।