ज्ञानशाला दिवस

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस

राजाराजेश्‍वरी नगर
शासनश्री कंचनप्रभा जी के सान्‍निध्य में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन साध्वीश्री द्वारा महामंत्रोच्चार के पश्‍चात ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा नमस्कार महामंत्र पर संगीतात्मक भव्य प्रस्तुति द्वारा प्रारंभ हुआ। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ सभा परिवार का यह सौभाग्य है कि उन्हें धर्मसंघ की प्रभुत्व संस्था महासभा द्वारा यह विशिष्ट कार्य मिला है। संस्कार संपन्‍न बच्चे हर प्रकार की विकास यात्रा के आधार हैं। ज्ञानशाला के माध्यम से बच्चे आध्यात्मिक संस्कृति के विधिवत ज्ञाता व प्रवक्‍ता बनेंगे।
शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर यह गौरव के साथ कहा जा सकता है कि इसमें अभिभावकों की जागृति व शिक्षिकाओं का महत्त्वपूर्ण श्रम मुखरित है। बच्चों की कंठस्थ ज्ञान की रोचक प्रस्तुतियाँ हुई एवं सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। ज्ञानशाला से जुड़े और सरगम के सेमीफाइनल तक पहुँचे तनिषा सहलोत एवं निमांशु सहलोत द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति रही। साध्वी उदितप्रभा जी, साध्वी निर्भयप्रभा जी, साध्वी चेलनाश्री जी ने सुमधुर गीतिका द्वारा भावाभिव्यक्‍ति दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित महासभा के सहमंत्री प्रकाश लोढ़ा ने आशीर्वाद दिया एवं विचार रखे। वरिष्ठ श्रावक बद्रीलाल पितलिया, शांतिलाल पितलिया, ललित मांडोत भी उपस्थित थे। प्रशिक्षिकाओं ने भक्‍ति गीत की प्रस्तुति दी। सभाध्यक्ष मनोज डागा ने सभी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएँ दी। मंत्री विक्रम मेहर, तेयुप अध्यक्ष सुशील भंसाली, तेममं अध्यक्ष लता बाफना, दक्षिण कर्नाटक प्रभारी कंचन छाजेड़ ने शुभकामनाएँ दी। संचालन संयोजिका प्रशिक्षिका प्रिया छाजेड़ ने किया। प्रशिक्षिका वंदना भंसाली, सुधा दुगड़, नीतू बाफना, सीमा सहलोत, सपना छाजेड़ ने तैयारी में श्रम नियोजित किया।