ज्ञानशाला दिवस पर कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस पर कार्यक्रम

रतलाम
साध्वी प्रबलयशा जी के सान्‍निध्य में ज्ञानशाला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वीवृंद द्वारा ज्ञानशाला पर आधारित गीतिका के माध्यम से किया गया। तत्पश्‍चात ज्ञानशाला के बच्चों ने प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि वो क्या सीख रहे हैं। सर्वप्रथम इशिता दक ने चौबीस तीर्थंकर, निशी दख ने साध्वीप्रमुखाश्री जी, वैभव कटारिया ने ग्यारह आचार्य के नामों की प्रस्तुति दी। तनिष्क दख ने पच्चीस बोल एवं नव्य भांगू ने प्रतिक्रमण की पाटी सुनाई।
बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को ज्ञानशाला भेजने विषयक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में नमन कटारिया, गौतम बरबेटा, वंदन बरबेटा, नव्य भांगू एवं ग्रेसी भांगू को प्रतिक्रमण कंठस्थ करने के लिए भावेश मोगरा एवं रवि दख द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शिशु संस्कार बोध की परीक्षा में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले समृद्धि भांगू, प्रििंशका पीपाड़ा, शैली कोठारी, गौतम बरबेटा, रितिका गांधी, सुहानी भंडारी, केशवी भांगू, वैभव कटारिया, प्रणव भंडारी, आराध्या मेहता, नमन कटारिया, पुनित कोटडिया, चेरी मेहता एवं तपस्या कोटडिया को तेरापंथ सभा की ओर से अशोक मोगरा, रोशन कोठारी, शांतिलाल कोठारी ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन परीधि मेहता एवं मोना कोठारी ने किया। कार्यक्रम की संयोजना में समीक्षा दख एवं साक्षी दख ने योगदान दिया।