जीवन को अध्यात्म की दिशा दिखाते हैं बारह व्रत

संस्थाएं

जीवन को अध्यात्म की दिशा दिखाते हैं बारह व्रत

बैंगलुरु
अभातेयुप के निर्देान में तेयुप द्वारा साध्वी लावण्यश्री जी, साध्वी सिद्धांतश्री जी व साध्वी दर्शितप्रभा जी के सान्‍निध्य में आयोजित बारह व्रत कार्यशाला का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से प्रारंभ हुआ। सभा के अध्यक्ष सुरेश दक ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। तेयुप मंत्री प्रवीण बोहरा ने बताया कि इस वर्ष 102 श्रावक-श्राविकाओं ने बारह व्रत स्वीकार किया। ज्ञानशाला दिवस के उपलक्ष्य पर ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा बारह व्रत के होल्डर्स के माध्यम से प्रस्तुति दी।
साध्वी लावण्यश्री जी ने श्रावक समाज को बारह व्रत कार्यशाला में सुसफल प्रशिक्षण दिया व सभी व्रत स्वीकार कर रहे श्रावकों को बारह व्रत का प्रत्याख्यान करवाया।
तेयुप के अध्यक्ष विनय बैद ने बारह व्रत कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी के प्रति आभार व्यक्‍त किया। कार्यशाला का संयोजकीय दायित्व ओमप्रकाश चावत ने पूरी निष्ठा से संपन्‍न किया। कार्यक्रम का संचालन अभातेयुप नेत्रदान राष्ट्रीय प्रभारी नवनीत मूथा ने किया।