ज्ञानशाला दिवस का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस का आयोजन

अड़ाजन
ज्ञानशाला कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। प्रशिक्षकों द्वारा मंगलाचरण की प्र्रस्तुति हुई। ज्ञानार्थियों के द्वारा ज्ञानशाला गीत का संगान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य प्रशिक्षक सुनीता मांडोत, संयोजक सुनील गुगलिया ने स्वागत वक्‍तव्य देते हुए सभी का स्वागत किया। ‘समय को पहचाने’ विषय पर ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा संक्षिप्त एवं रोचक नाटिका प्रस्तुत की गई।
विहार मोदी, प्रीत मोदी व काव्या मोदी द्वारा योगा पर सुंदर प्रस्तुति हुई। ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्‍ने बच्चेराही मोदी, जिया मेहता ने अपने विचार रखे। विप्रा संघवी, प्राहि संघवी ने वीडियो के माध्यम से अच्छी प्रस्तुति दी। जिज्ञासा सिंघी ने ज्ञानशाला गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। हार्दिक जैन, पूजा चपलोत, सोनू जैन ने ज्ञानशाला के अपने अनुभवों को साझा किया। अड़ाजन ज्ञानशाला के क्षेत्रीय संयोजिका ज्योति मेड़तवाल व सह-संयोजिका अंजु संचेती ने अपना वक्‍तव्य दिया।
गुजरात अंचल ज्ञानशाला क्षेत्र-बी के क्षेत्रीय सह-संयोजिका व ज्ञानशाला अड़ाजन के प्रशिक्षक वर्षा जैन द्वारा ज्ञानशाला प्रशिक्षण दिया जाता है, इसी संदर्भ में प्रशिक्षक ट्रेनिंग ले रहे पिंटू बेन कोठारी ने अपने भाव व्यक्‍त किए। रुचिका दक ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी व पायल बेन मोदी ने काव्य की प्रस्तुति दी। वर्षा जैन व सोनू जैन द्वारा बच्चों को क्विज भी करवाई गई। ज्ञानशाला द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम में सभाध्यक्ष रामलाल कोठारी व सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संपादित करने में पूरी ज्ञानशाला टीम का अथक श्रम व सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सहयोगी प्रशिक्षक पायल मोदी व वर्षा जैन ने किया। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला सह-संयोजक महेश पारीख ने किया।