सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला

संस्थाएं

सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला

गदग
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का आयोजन स्थानक भवन में किया गया। सीपीएस कार्यशाला का शुभारंभ शासनश्री साध्वी पद्मावती जी के मंगलपाठ से हुआ।
प्रथम दो दिवसीय चिराग पामेचा ने सभी को मंच पर खड़े होना, हाव-भाव, चेक लिस्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया। अगले दो दिन बबीता रायसोनी ने सभी प्रतियोगियों को स्वागत-भाषण, आभार ज्ञापन, मुख्य वक्‍ता आदि के बारे में बारीक-बारीक जानकारियाँ दी। अंतिम तीन दिन में अनिता गांधी ने पिछले चार दिनों का पुनरावलोकन किया। पाँचवें दिन समूह बनाकर नाटक प्रस्तुति एवं वक्‍तव्य कला के गुर बताते हुए प्रस्तुति के लिए तैयार किया।
दीक्षांत समारोह
कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में रखा गया। शासनश्री साध्वी पद्मावती जी के सान्‍निध्य में दीक्षांत समारोह रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में दिनेश संकेलचा, मुख्य अतिथि स्तानकवासी समाज के अध्यक्ष रूपचंद पालरेचा, कर्नाटक अंगूर रस निगम के अध्यक्ष कांतिलाल भंसाली, विशेष अतिथि गदग शाखा प्रभारी राकेश दक, विशेष अतिथि सभा अध्यक्ष अमृतलाल कोठारी, सीपीएस कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र जीरावला, तेयुप अध्यक्ष दिनेश संकलेचा, मंत्री कमलेश जीरावला और सीपीएस ट्रेनर अनिता गांधी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
तेयुप अध्यक्ष ने कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की, मंगलाचरण, विजय गीत, श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। अध्यक्ष दिनेश संकलेचा ने सभी का स्वागत किया।
शासनश्री साध्वी पद्मावती जी ने कहा कि हमारा जीवन, स्वभाव, व्यक्‍तित्व, चरित्र और कुल का परिचायक है, उसे बेहतर बनाने के लिए कोई मार्गदर्शन प्रोत्साहन की आवश्यकता है। तेयुप द्वारा आयोजित सीपीएस कार्यशाला एक मार्गदर्शन है, व्यक्‍तित्व विकास का यह बहुत अच्छा माध्यम है।
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी ने कहा कि सुखी समृद्ध और सौम्य जीवन जीने के गुर सीखने वाली यह क्लास जादुई चाबी है। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि सीपीएस नहीं सीखा तो कुछ नहीं सीखा। अभातेयुप का यह ट्रैक शत-प्रतिशत सही है। आत्मविश्‍वास का दीपक जलाने के लिए यह एक लौ है। साध्वी मेरूप्रभा जी एवं साध्वी दक्षप्रभा जी ने गीतिका प्रस्तुत की।
सात दिवसीय कार्यशाला में संभागियों ने चरितार्थ करते हुए अपने आपको इस काबिल बनाया कि वे एक वक्‍ता के रूप में मंच पर प्रस्तुति कर सकें। सभा अध्यक्ष अमृतलाल कोठारी ने परिषद को बधाई दी। ट्रेनर अनिता गांधी ने अपने विचार व्यक्‍त किए। बैंगलोर से पधारे गदग प्रभारी राकेश दक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। अध्यक्ष दिनेश संकलेचा की टीम मंत्री कमलेश जीरावला, उपाध्यक्ष राजेंद्र जीरावला, उपाध्यक्ष नरेश भंसाली, संयोजक जितेंद्र जीरावला सहित सभी पदाधिकारियों का सहयोग इस कार्यक्रम में रहा। अभातेयुप द्वारा सभी संभागीय को सीपीएस कार्यशाला का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में मंत्री कमलेश जीरावला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।