आयाम 2021 कार्यशाला का आगाज

संस्थाएं

आयाम 2021 कार्यशाला का आगाज

टी-दासरहल्ली
अभातेयुप के अंतर्गत तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा बैंगलोर स्तरीय कार्यशाला आयाम-2021 का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक मंगलाचरण से की गई। तत्पश्‍चात विजय गीत का संगान सभा मंत्री कन्हैयालाल गांधी एवं तेयुप उपाध्यक्ष-प्रथम अनिल गादिया ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना ने कार्यशाला का विधिवत आगाज किया। तेयुप अध्यक्ष कुशल बाबेल ने सभी का स्वागत किया। किशोर मंडल द्वारा ब्मतमइतनउ फनप्र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बैंगलोर की समस्त किशोर मंडल ने भाग लिया।
अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने अपने वक्‍तव्य से किशोरों में ऊर्जा का संचार करते हुए किशोर मंडल को अपने जीवन की आध्यात्मिक व सामाजिक विकास की प्रेरणा दी।
मुख्य प्रशिक्षक पदम संचेती ने लाइफ-360 डिग्री के द्वारा जीवन को सभी दिशाओं से देखने की कला सिखाई। तेरापंथ किशोर मंडल के राष्ट्रीय सहप्रभारी विशाल पितलिया का विशेष सहयोग रहा।
प्रायोजक परिवार सुवालाल राकेश दक का तेयुप परिवार ने सम्मान किया। इस अवसर पर अभातेयुप से पवन मांडोत, राकेश दक, तेयुप, विजयनगर, एचबीएसटी, राजाजीनगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। ब्लू ब्रिगेड टीम से रौनक नाहर और अरविंद पोखरना की उपस्थिति रही। तेरापंथ ट्रस्ट परिवार से निवर्तमान अध्यक्ष एवं परिषद परामर्शक लादूलाल बाबेल, भगवतीलाल मांडोत, तेममं से उपाध्यक्ष दीपिका गांधी, मंत्री गीता बाबेल, तेयुप उपाध्यक्ष-द्वितीय कमलेश चावत, मंत्री दिलीप पोखरना, आदि अनेक गणमान्यजन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन किशोर मंडल के संयोजक सुजल बोहरा व सह-संयोजक शुभम बाबेल ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दिलीप पोखरना ने किया।