संस्थाएं

चेंबूर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, चेंबूर की आयोजना में सरगम के द्वितीय सेमीफाइनल का भव्य आयोजन अंधेरी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। तेयुप के अध्यक्ष मुकेश मांडोत ने सभी का स्वागत किया।
सरगमसुरों के संग्राम के द्वितीय सेमीफाइनल राउंड में देशभर से समागत 13 युगल गायकों ने दो राउंड में अपनी-अपनी प्रस्तुति द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने अपने वक्‍तव्य में कहा कि सरगम के इस आयोजन ने देशभर की प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य किया है और अनेकों प्रतिभाओं को संगीत के क्षेत्र में आगे लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभातेयुप ने इस वर्ष सरगम में युगल प्रतिभागियों को समाहित कर समाज के समक्ष नया टेलेंटिड उपक्रम प्रस्तुत किया है। सरगम के राष्ट्रीय प्रभारी लकी कोठारी एवं सह-प्रभारी सुनील चिंडालिया ने सरगम के आयोजन की यात्रा के अनुभव साझा किए। राज्य प्रभारी अविनाश इंटोदिया ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्‍त की। आभार ज्ञापन तेयुप, चेंबूर के मंत्री सुशील हिरण ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संगायिका सोनल पीपाड़ा ने किया।
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी सहित संपूर्ण प्रबंध मंडल एवं अभातेयुप साथीगण, तेरापंथी महासभा के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष बी0सी0 भलावत एवं निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया, अभातेममं की महामंत्री तरुणा बोहरा सहित तेरापंथ समाज, मुंबई के गणमान्य व्यक्‍तियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पारस चैनल एवं अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज के फेसबुक पेज व यू-ट्यूब के माध्यम से हुआ। जिसका अच्छा परितोष मिला।
सरगम के फाइनल में अपनी जगह बनाने वाले प्रतिभागियों मेंअर्पित संचेती-अर्चना वैद्य-सूरत, आभा शाह-अंकित भोगर-सूरत, राजुल सुराणा-जीनल जैन-सूरत, उर्वशी चौपड़ा-दर्शन चौपड़ा-लुधियाना, जागृत कोठारी-झील कोठारी-केलवा, शुभम बरड़िया-चंद्र प्रकाश सेठिया-सरदारशहर रहे।
कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक संपतलाल, राजेश, नरेश सोनी का स्मृति चि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अभातेममं निवर्तमान अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, तेरापंथ महिला मंडल, मुंबई अध्यक्षा रचना हिरण एवं मंत्री अलका मेहता, अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्षा कंचन सोनी की विशेष उपस्थिति रही।