मानवता की मिशाल - रक्‍तदान

संस्थाएं

मानवता की मिशाल - रक्‍तदान

पूर्वांचल-कोलकाता
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप एवं तेरापंथ टास्क फोर्स द्वारा नेशनल डिजास्टर रिस्पांस कोर्स के सहयोग से इस सत्र का प्रथम रक्‍तदान शिविर का आयोजन एनडीआरएफ के सेकेंड बटालियन वीआईपी रोड, बागुईहाटी स्थित कैंप में किया गया। जिसमें कुल 75 रक्‍तदाताओं ने अपना बहुमूल्य रक्‍तदान करके समाज के सामने मानवता की मिसाल प्रस्तुत की।
तेयुप के अध्यक्ष विकास सिंघी ने अपने वक्‍तव्य में उपस्थित चीफ गेस्ट एनडीआरएफ द्वितीय बटालियन के कमांडेंट गुरमीत सिंह एवं उनकी पूरी टीम का स्वागत किया। अपने वक्‍तव्य में आगे भी ऐसे रक्‍तदान शिविर एनडीआरएफ के साथ करने की पेशकश की।
शिविर में तेरापंथ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी विकास बोथरा, जिन्होंने स्वयं रक्‍तदान कर एक मिसाल पेश की। इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही उसमें अभातेयुप मेगा ब्लड डोनेशन के राष्ट्रीय सहप्रभारी यश रामपुरिया, उपाध्यक्ष और परिषद के एमबीडीडी के प्रभारी अमित बैद, उपाध्यक्ष ‘द्वितीय’ धर्मेन्द्र बुच्चा, मंत्री लोकेश गोलछा, सहमंत्री धीरज मालू, यश दुगड़, संगठन मंत्री नवीन दुगड़, निवर्तमान अध्यक्ष आलोक बरमेचा, एमबीडीडी संयोजक व परिषद के कार्यसमिति सदस्य रवि दुगड़, तेरापंथ टास्क फोर्स के राज्य प्रभारी अजय पींचा, संस्थापक अध्यक्ष रतनलाल श्यामसुखा सहित अनेक सदस्यगण विशेष उपस्थित रहे।
तेयुप ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के प्रति विशेषकर कमांडेंट गुरमीत सिंह, सेकैंड इन कमांड विश्‍वनाथ पराशर जिन्होंने स्वयं रक्‍तदान भी किया। साथ ही सभी रक्‍तदाताओं का आभार व्यक्‍त किया।