आओ याद करें वीरों को

संस्थाएं

आओ याद करें वीरों को

दिल्ली
तेयुप द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर ‘आओ याद करें वीरों को’ देशभक्‍ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन ओसवाल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण फेसबुक के माध्यम से भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप परामर्शक व अणुविभा के संयुक्‍त मंत्री इंद्र बैंगाणी द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। पवन श्यामसुखा, अशोक सिंघी, रितेश मालू एवं प्रवीण बैद ने विजय गीत का संगान किया। तेयुप अध्यक्ष विकास बोथरा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी।
आचार्य महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित कवि राजेश चेतन, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि अनिल अग्रवंशी एवं देश की जानी-मानी कवियत्री बलजीत कौर ने सुमधुर काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिल्ली के संगायक व संगायिकाओंविमल गुनेचा, संजय भटेरा, विकास सिंघी, राहुल बैद, ईशान नौलखा, प्रीति-महक श्यामसुखा एवं तेयुप सांस्कृतिक प्रभारी रितेश मालू ने अपने सुमधुर गीतों से वातावरण को देशभक्‍तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य जतन श्यामसुखा, संजय संचेती, दिल्ली सभा के संगठन मंत्री अशोक संचेती, ओसवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़ एवं अन्य पदाधिकारी, शाहदरा सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघी, मंत्री सुरेश भंसाली, गांधीनगर सभा के उपाध्यक्ष अनिल पटवा, विकास मंच के ट्रस्टी सचिव दिनेश डूंगरवाल, दिल्ली ज्ञानशाला के संयोजक अशोक बैद, टीपीएफ के मंत्री अंकित श्यामसुखा, कार्यक्रम के प्रायोजक प्रभात खटेड़, समाज के कई गणमान्य व्यक्‍तियों सहित तेयुप के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
बड़ी संख्या में श्रावक समाज एवं तेयुप कार्यकर्ताओं ने फेसबुक के माध्यम से अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन हेमराज राखेचा ने किया एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री सौरभ आंचलिया ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष महनोत, सांस्कृतिक प्रभारी रितेश मालू, संगठन मंत्री मयंक दुगड़, क्षेत्रीय संयोजक पवन पारख एवं अनेक कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय श्रम रहा। कार्यक्रम हेतु अर्थ सौजन्य मातुश्री किरण देवी कमल सिंह खटेड़ परिवार से प्राप्त हुआ।