गुलदस्ता दोस्ती और अपनत्व का

संस्थाएं

गुलदस्ता दोस्ती और अपनत्व का

डोंबिवली
तेरापंथ भवन में साध्वी संयमलता जी, साध्वी मार्दवश्री जी, साध्वी मनीषाप्रभा जी, साध्वी रौनकप्रभा जी के सान्‍निध्य में तेममं द्वारा गुलदस्ता दोस्ती और अपनत्व की शान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी के नमस्कार महामंत्र व महिला मंडल की बहनों द्वारा सुमधुर मंगलाचरण से हुई। महिला मंडल, डोंबिवली की संयोजिका किरण कोठारी ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया।
साध्वी मनीषाप्रभा जी व साध्वी रौनकप्रभा जी ने सुमधुर गीत, मीना धाकड़ ने कविता प्रस्तुत की। साध्वी मादर्वश्री जी ने अपना उद्बोधन दिया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के द्वारा महिला मंडल व कन्या मंडल ने रोचक प्रस्तुति दी। नवनिर्वाचित तेममं, मुंबई की मंत्री अलका मेहता ने 81वें जन्मदिवस की साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी को शुभकामनाएँ प्रेषित की। साध्वी संयमलता जी ने प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि मातृहृदया प्रमुखाश्री जी के 81वें जन्मोत्सव पर हम कामना करते हैं कि 81 के आगे एक और शून्य लग जाए, इतना बड़ा आयुष्य हो जिससे हमारा महिला समाज नित नवीन ऊँचाई छुए और आपकी अनुकंपा हम सब पर बनी रहे।
हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में 18 बहनें घर से नाश्ता तैयार करके लेकर आईं और कुकिंग प्रतियोगिता रखी। निर्णायक के रूप में लीला पटवारी एवं उर्वी वीरा ने बखूबी से निर्णय निकालते हुए प्रथम नैना कच्छारा, द्वितीय रीना कोठारी, प्रेक्षा ढिलीवाल, तृतीय कविता कोठारी, प्रोत्साहन पिंकी गुंदेचा रहे। कार्यक्रम में विमला कोठारी, सरोज सिंघवी, जुली मेहता, पूर्व संयोजिका बहनें मार्गदर्शक, परामर्शक सभी बहनें उपस्थित रहीं। संचालन सह-संयोजिका करिश्मा कोठारी, कोषाध्यक्ष कुसुम बड़ाला व आभार ज्ञापन सह-संयोजिका सरोज इंटोदिया ने किया।