फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन एवं कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन एवं कार्यशाला का आयोजन

गदग
शासनश्री साध्वी पद्मावती जी के सान्‍निध्य में अभातेममं के तत्त्वावधान में गदग तेरापंथ महिला मंडल उत्तर कर्नाटक स्तरीय कार्यशाला लक्ष्य की ओर अग्रसर एवं फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया। शासनश्री साध्वी पद्मावती जी अपना उद्बोधन दिया।
मंदिरमार्गी खतरगच्छ संघ के साध्वी नम्र ज्योति ने कहा कि संसार के छोटे से छोटे प्राणी का भी लक्ष्य होता है। बिना लक्ष्य के एक कदम भी कोई आगे नहीं बढ़ सकता। साध्वी मेरूप्रभा जी ने गीतिका एवं छोटी साध्वी दक्षप्रभा जी ने कविता की प्रस्तुति दी। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि तलहटी से शिखर तक पहुँचने के लिए कुछ लक्ष्य बनाना पड़ता है, शीर्ष पर वही पहुँच सकता है जो लक्ष्य बनाता है।
डॉ0 साध्वी गवेषणा जी ने सारे कार्यक्रम का संचालन किया। अभातेममं के महामंत्री तरुण बोहरा, अभातेममं की सदस्य उपासिका निर्मला चंडालिया ने अपने विचार व्यक्‍त किए। मुख्य अतिथि डॉ0 जगदीश सिरोल ने कहा कि महिला मंडल का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यह सेवा का अवसर प्रदान किया। स्टेज प्रोटोकॉल का संचालन मधु संकलेचा, अतिथि परिचय शोभा संकलेचा व सीमा कोठारी अतिथि सम्मान के लिए एनाउंसमेंट का कार्य सारिका संकलेचा व सहमंत्री मंजु दक ने किया।
ज्ञानशाला के बच्चों ने स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजिका व उपासिका विमला कोठारी ने अपने विचार रखे। महिला मंडल की संस्था परिचय उपासिका सरस्वती कोठारी ने दिया। उत्तर कर्नाटक तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जयंतीलाल चोपड़ा के संदेश का वाचन सुरेश ने किया। सौदत्ती, हुबली, गंगावती, हलकल, हॉस्पेट, कंपली, गुंटकल आदि क्षेत्रों की बहनों ने सौत्साह भाग लिया और सभी क्षेत्रों की बहनों को गदग क्षेत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक रहे सरस्वती अमृतलाल कोठारी। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन महिला मंडल की मंत्री विजेता भंसाली ने किया।