ज्ञानशाला संगोष्ठी का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला संगोष्ठी का आयोजन

गांधीनगर-बैंगलोर
साध्वी लावण्याश्री जी के सान्‍निध्य में ज्ञानशाला परिवार की प्रशिक्षिकाओं द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साध्वी लावण्यश्री जी ने ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं को उद्बोधन प्रदान करते हुए ज्ञानशाला में कैसे स्वयं को परिपक्व बन प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, इसकी प्रेरणा दी। साध्वीश्री जी ने ज्ञानवर्धक प्रश्‍नोत्तरी के माध्यम से पाथेय प्रदान करवाया। साध्वी सिद्धांतप्राा जी, साध्वी दर्शितप्रभा जी ने भी प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम में लगभग 30 प्रशिक्षिकाओं ने भाग लिया। संयोजिका नीता गादिया ने ज्ञानशाला के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य प्रशिक्षिका मंजू गन्‍ना ने आगामी कार्यशालाओं के रूपरेखा की जानकारी दी। चेतन वैदमूथा ने सबका स्वागत किया। प्रश्‍नोत्तरी में उत्तीर्ण मधु खटेड़, सुमन वैदमूथा और सपना रायसोनी को पुरस्कृत किया गया। सुमित्रा बरड़िया ने 25 बोल की जानकारी दी।