अणुव्रत कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद
अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में बोलाराम तेरापंथ भवन में साध्वी काव्यलता जी के सान्‍निध्य में अणुव्रत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेममं द्वारा मंगलाचरण से किया गया। साध्वी काव्यलता जी ने कहा कि भावशुद्धि से ही व्यक्‍ति अपनी जीवनधारा को मोड़ सकता है। अणुव्रत संयम की चेतना को जागृत कर भावशुद्धि की प्रेरणा प्रदान करता है। नैतिकता, ईमानदारी और चारित्रिक शुद्धि से ही व्यक्‍ति अपने आपको पूर्ण स्वस्थ रख सकता है।
इस अवसर पर साध्वी ज्योतियशा जी ने कहा कि श्रावन मास कर्म निर्जरा का सुंदर अवसर है। संयम चेतना जागृत करने का अवसर है। त्याग, तप में आगे बढ़ने का समय है। अणुव्रत को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। साध्वी ज्योतियशा जी, साध्वी सुरभिप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। कन्या मंडल से प्रेरणा निकिता योमा ने अणुव्रत शब्द चित्र के माध्यम से प्रस्तुति दी। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने अध्यक्षीय वक्‍तव्य देते हुए सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्‍ता के रूप में उपस्थित करणसिंह बरड़िया व नीरज सुराणा ने अपने विचार व्यक्‍त किए। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति के मंत्री अशोक मेडतवाल ने किया। इस अवसर पर जैन सेवा संघ के कोषाध्यक्ष अशोक संचेती, विनोद संचेती, तेरापंथ सभा के सहमंत्री राकेश सुराणा, जयसिंह सुराणा, तेयुप के अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, श्रवण कोठारी, आदि अनेक गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित थे।
मानसरोवर के गायक नवनीत छाजेड़ ने गीत का संगान किया। अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने धन्यवाद दिया। आगंतुक अतिथियों का अणुव्रत समिति ने साहित्य द्वारा सम्मान किया।