ज्ञानशाला कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम का आयोजन

जलगाँव
तेरापंथी सभा के अंतर्गत ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र और अर्हं की वंदना से हुई। सभा अध्यक्ष माणकचंद बैद, महिला मंडल अध्यक्षा एवं ज्ञानशाला की पूर्व संयोजिका नम्रता सेठिया, उपासिका एवं ज्ञानशाला की खान्देश स्तरीय क्षेत्रीय संयोजिका उमा सांखला, जलगाँव की पूर्व ज्ञानशाला संयोजिका एवं रायपुर ज्ञानशाला की सह-संयोजिका रश्मि देवी लुंकड़, ज्ञानशाला संयोजिका विनीता समदरिया ने ज्ञानशाला में संस्कारों का जागरण कैसे किया जाए ताकि बच्चों में सद्-संस्कारों का निर्माण हो पाए। इस विषय पर अपने भाव रखे।
पूर्व ज्ञानशाला संयोजिका नम्रता सेठिया का सम्मान किया गया। जलगाँव ज्ञानशाला की पूर्व संयोजिका एवं रायपुर की सह-संयोजिका रश्मि देवी लुंकड़ का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। ज्ञानशाला दिवस पर अनेक जनों ने अपनी प्रस्तुति दी। ज्ञानार्थियों को ज्ञानशाला मौखिक परीक्षा के लिए एवं टास्क के माध्यम से धर्म आराधना करने के लिए ट्राफी व अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
आभार ज्ञापन दक्षता सांखला एवं सूत्र संचालन सह-संयोजिका मोनिका छाजेड़ और प्रशिक्षिका रितु छाजेड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरड़िया, नीरज समदरिया, प्रशिक्षिका रौनक चोरड़िया, सुषमा चोरड़िया, मैना देवी छाजेड़ और
पूर्व ज्ञानार्थी महक दुगड़, आदित्य समदरिया का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में
तेयुप अध्यक्ष रितेश छाजेड़, महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला छाजेड़ व बच्चों व अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति रही।