प्रेक्षाध्यान, आसन एवं प्राणायाम कक्षा

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान, आसन एवं प्राणायाम कक्षा

शाहीबाग
तेरापंथ भवन, ध्यान कक्ष में तेरापंथ सेवा समाज और प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रेक्षाध्यान आसन एवं प्राणायाम की कक्षा शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के मंगलपाठ के साथ शुरुआत हुई। साध्वी नंदिताश्री जी ने कहा आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी द्वारा भीतर की साधना का उत्तम उपाय हैप्रेक्षाध्यान।
मंगलाचरण प्रेक्षागीत से दिलीप कोठारी व विमल बाफना ने किया। स्वागत भाषण तेरापंथ सेवा समाज अध्यक्ष नानालाल कोठारी ने कहा प्रेक्षाध्यान हमारे जीवन का अंग बने। यौगिक क्रया धर्मेन्द्र कोठारी व आसन धनराज छाजेड़ ने करवाए। वरिष्ठ प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने प्राणायाम का प्रयोग कराते हुए कहा प्राणायाम से प्राण शक्‍ति बलवान होती है। मंगलभावना उपासिका प्रेमलता कोठारी ने करवाई। आभार ज्ञापन विमल घीया ने किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अशोक सेठिया ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। संयोजक व संचालन जवेरीलाल संकलेचा ने किया।