भिक्षु भजन संध्या का आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु भजन संध्या का आयोजन

दिल्ली
तेरापंथी सभा, दिल्ली सभा व दक्षिण दिल्ली सभा के संयुक्‍त तत्त्वावधान में मासिक तेरस के अवसर पर भिक्षु भजन संध्या का आयोजन गोयल श्रद्धा निवास, ग्रीन पार्क में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेश जैन ने नमस्कार महामंत्र से किया। भिक्षु अष्टकम भाई-बहन की जोड़ी विधि-विधान ने बांसुरी वादन के साथ किया। दक्षिण दिल्ली सभाध्यक्ष संजय चोरड़िया ने सभी का स्वागत किया।
रजनी बाफना, रश्मि भूरा, जया बोथरा, हीरालाल गेलड़ा, सुरेश जैन, पुलकित खटेड़, विमल गुनेचा, संजय भटेरा, ललित श्यामसुखा, विमल बैंगानी ने सुमधुर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की संपन्‍नता शासनश्री साध्वी शशिरेखा जी के सान्‍निध्य में साध्वी कांतप्रभा जी की सुमधुर गीतिका व मंगलपाठ से हुआ। साध्वीश्री जी ने सभी को 13 मालाएँ ओम भिक्षु की फेरने की प्रेरणा दी एवं सभी ने यथाशक्‍ति संकल्प लिया। आभार ज्ञापन डालमचंद बैद, महामंत्री दिल्ली सभा ने किया।
कार्यक्रम में महासभा उपाध्यक्ष सुखराज सेठिया, दिल्ली सभा उपाध्यक्ष विमल बैंगानी, निर्मल कोठारी, सांस्कृतिक प्रभारी ललित श्यामसुखा, दक्षिण दिल्ली उपाध्यक्ष प्रदीप खटेड़, कोषाध्यक्ष अशोक कोठारी, दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष उत्तम गेलड़ा, अरविंद दुगड़, दक्षिण दिल्ली ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका सुमन कोठारी एवं श्रावक-श्राविका परिवार आदि की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम की संयोजन उपाध्यक्ष रजनी बाफना ने संचालन किया।