मंत्र दीक्षा कार्यक्रम

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा कार्यक्रम

विशाखापट्टनम्
तेरापंथ सभा भवन में साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्‍निध्य में तेयुप के तत्त्वावधान में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम हुआ। तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेयुप मंत्री चंद्रकांत पारख ने अपने विचार व्यक्‍त किए। ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने लघु नाटिका का मंचन किया।
साध्वी कल्पयशा जी ने कहापहला सुख निरोगी काया। हर व्यक्‍ति स्वस्थ रहना चाहता है। साध्वी कल्पयशा जी ने आज के युग की आम बीमारियों के लिए मंत्रों के प्रयोग भी बताए और कहा निरंतर मंत्रों का प्रयोग करने से व्यक्‍ति पूर्णतया स्वस्थ रह सकता है।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहाजीवन है वहाँ प्रतिकूल परिस्थितियों का आना संभव है, लेकिन जो साधक धर्म के मर्म को समझ लेता है वह अपने जीवन को समरसता से परिपूर्ण बना लेता है। वह हर क्षण हर पल आनंद का अनुभव कर सकता है।
साध्वीश्री जी ने बालक-बालिकाओं को मंत्र दीक्षा प्रदान की। तेयुप द्वारा मंत्र दीक्षा की सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रायोजक चैनरूप सुराणा और ललित पारख तथा धर्मेन्द्र लालवानी का सभा के द्वारा सम्मान किया गया। चैनरूप सुरणा की ओर से बालक-बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। मंत्र दीक्षा के कार्यक्रम का संचालन साध्वी कल्पयशा जी द्वारा किया गया।