आचार्य तुलसी का अवदान है - ज्ञानशाला

संस्थाएं

आचार्य तुलसी का अवदान है - ज्ञानशाला

विजयनगर
अभातेयुप निर्देशित मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन अभातेयुप के तत्त्वावधान में साध्वी प्रमिला कुमारी जी के सान्‍निध्य में अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित नाहटा की अध्यक्षता में सभा भवन में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा मंगलाचरण किया गया। विजय गीत का संगान परिषद के साथियों द्वारा किया गया। तत्पश्‍चात श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन उपाध्यक्ष अमित नाहटा ने किया।
इस अवसर पर स्वागत वक्‍तव्य परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित दक ने उपस्थित सभी महानुभावों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए तेयुप द्वारा कृत कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि अमित नाहटा ने अपने वक्‍तव्य में कहा कि संस्कारों के बीजारोपण की यही सही उम्र है। आचार्य तुलसी के अवदान ज्ञानशाला से बच्चे अपने धर्म, संस्कृति को पहचान पाते हैं एवं उनके संस्कारों का विकास यहीं से होता है।
अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना एवं निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष पवन मांडोत ने प्रेरक प्रसंग के द्वारा बच्चों को क्रोध पर नियंत्रण करने का संकल्प करवाया। सभा अध्यक्ष राजेश चावत ने लघु कथा के माध्यम से बच्चों को मंत्र दीक्षा का महत्त्व बताया।
ज्ञानशाला संयोजिका अभिलाषा डांगी, मधु कटारिया, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने अपने विचार व्यक्‍त किए। साध्वीश्री जी ने मंत्र दीक्षा की महत्ता बताते हुए उपस्थित 70 बच्चों को मंत्र दीक्षा प्रदान की। इस अवसर पर तेयुप से मनोज बरड़िया, प्रवीण गन्‍ना, विकास बांठिया एवं ज्ञानशाला प्रशिक्षिका टीम उपस्थित रही। संचालन अभिलाषा डांगी ने एवं आभार चावत ने किया।