आचार्य तुलसी के अवदानों में से एक है मंत्र दीक्षा

संस्थाएं

आचार्य तुलसी के अवदानों में से एक है मंत्र दीक्षा

पचपदरा
तेयुप द्वारा तेरापंथ भवन में साध्वी प्रमोदश्री जी के सान्‍निध्य में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। तेयुप संरक्षक महेश खतंग ने बताया कि इस कार्यक्रम में 70 ज्ञानशाला बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। साध्वी विजयप्रभा जी ने बालकों को महामंत्र नवकार का शुद्ध उच्चारण, अर्हम वंदना और मंत्र दीक्षा के संकल्प करवाए। साध्वी प्रमोदश्री जी ने कहा कि मंत्र दीक्षा गुरुदेव तुलसी के अवदानों में से एक है, इसका मुख्य उद्देश्य बालकों को बचपन में ही धार्मिक संस्कार से पल्लवित करना है।
कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। ज्ञानशाला प्रभारी आनंद डी0 चौपड़ा ने ज्ञानशाला की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश ढेलड़िया ने अपने भाव व्यक्‍त किए। तेयुप के अध्यक्ष दिनेश खतंग ने कार्यक्रम के प्रायोजक अरविंद कुमार, आकाश कुमार, मोहित कुमार मदाणी का साहित्य द्वारा सम्मान किया और कार्यक्रम में सहयोग के लिए परिषद के साथियों का आभार व्यक्‍त किया। कार्यक्रम का संचालन विजयदेवी चौपड़ा और महेश बी0 खतंग ने किया।