समियाए धम्मे कार्यशाला

संस्थाएं

समियाए धम्मे कार्यशाला

जसोल
अभातेयुप के निर्देशानुसार तेयुप द्वारा समियाए धम्मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। तेयुप मंत्री दिनेश वडेरा ने बताया कि पूरे देश में प्रतिदिन सामायिक करने का लक्ष्य लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुनि धर्मेश कुमार जी द्वारा नवकार मंत्र के मंगलाचरण से हुई। मुनिश्री ने कार्यगुप्ति के रूप में ध्यान का प्रयोग करवाया। सामायिक में ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की शुद्ध आराधना करने की बात कही। तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 283 सामायिक हुई। कार्यशाला में तेरापंथ समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।