स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

संस्थाएं

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

मुंबई
अणुव्रत समिति ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर तेरापंथ भवन, चेंबूर में स्वतंत्रता-नए क्षितिज की खोज कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से हुई। ज्ञानशाला के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन अणुविभा के संगठन मंत्री विनोद कोठारी ने किया। अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्ष कंचन सोनी ने सभी का स्वागत किया। मुनि अभिजीत कुमार जी ने कहानए क्षितिज की खोज में हमें अहं को हटाना है, हमें सकारात्मक, शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहिए।
प्रो0 मुनि महेंद्र कुमार जी ने बताया कि दुनिया में जो अफरातफरी है उसका बहुत बड़ा कारण आदमी के भीतर के भाव हैंक्रोध, मान, माया, लोभ।
मुख्य अतिथि राकेश सियाल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता मनीष वाधवा ने अपने अनुभव बताए। मुख्य वक्‍ता, साधक व जीवन प्रचारक दिलीप सरावगी ने कहा कि क्या हमारी स्वतंत्रता दूसरों की स्वतंत्रता में बाधक तो नहीं, हमारी स्वतंत्रता मानव को प्रमादी, अविवेकी दानव तो नहीं बना रही या क्या हमारी स्वतंत्रता मानव को विकास की तरफ ले जा रही है या ह्रास की तरफ?
मुनि जंबू कुमार जी ने संदेश दिया कि विनम्रता के साथ धैर्यता भी चाहिए, हमें धैर्य से कार्य करना है। स्वाति सोनी ने अणुव्रत क्रिएटिव कॉन्टेस्ट 2020 के बारे में बताया कि मुंबई से 866 प्रतिभागी और 45 स्कूल ने रजिस्टर किया। सभी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं, शिक्षकों व मुंबई टीत का सम्मान किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में नैतिक नोगटा राष्ट्रीय स्तर के विजेता रहे।
कार्यक्रम में कल्याण परिषद संयोजक और अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, मुंबई सभा से विजय पटवारी, डालचंद कोठारी, एसएमसी ग्लोबल फाइनेंस के निदेशक अनुराग बंसल, रोशन मेहता, रमेश धोका, रमेश सोनी, मूलचंद लोढ़ा, सोहनलाल सिंघवी, मनोहर कच्छारा, राजकुमार चपलोत, जसराज छाजेड़, सुरेश बाफना, सुरेश मेहता, श्‍वेता सुराणा, जयश्री बड़ाला, रेखा सियाल, विमला कोठारी, मधु मेहता, भाग्यवती परमार, शीला चंडालिया, ललिता सोनी, सीमा सोनी एवं कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय संयोजक सह-संयोजक, विभागीय प्रभारी, सहप्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।