दस का दम क्विज प्रतियोगिता

संस्थाएं

दस का दम क्विज प्रतियोगिता

जीन्द
शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी के सान्‍निध्य में तेयुप के तत्त्वावधान में दस का दम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पच्चीस बोल, तेरापंथ का इतिहास, जैन दर्शन, 11 आचार्यों का जीवन-दर्शन, जैनों के ऐतिहासिक स्थल आदि प्र्रश्‍न कम्प्यूटर के माध्यम से पूछे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के माध्यम से साध्वी कुंथुश्री जी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान महावीर की वाणी हैपहले ज्ञान करो फिर दया का पालन करो। ज्ञान नहीं होगा तो अहिंसा का पालन कैसे करोगे। पाँच आचार में ज्ञान का आचार पहले नंबर पर है। मोक्ष प्राप्त करने का पहला पिलर है सम्यक् ज्ञान, आठ कर्मों में पहला कर्म है ज्ञानावरणीय कर्म। अपने आपको जानना तथा आत्म बोध होना सम्यक् ज्ञान है।
कार्यक्रम रोचक, प्रेरक व ज्ञानवर्धक रहा, उपस्थित श्रोताओं के लिए भी उपयोगी रहा। प्रश्‍नोत्तर रूपरेखा की तैयारी में साध्वी सुलभयशा जी का अथक परिश्रम रहा। उसे सफल बनाने में संयम जैन, प्रेक्षा जैन, मोहिनी जैन, राजेश जैन, कुणाल मित्तल आदि ने सराहनीय सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा जैन ने किया। प्रायोजक की भूमिका अग्रवाल स्वीट वाले अनिल अग्रवाल तथा कृष्णा अग्रवाल ने निभाई। प्रतियोगिता में दर्शन ग्रुप प्रथम, चारित्र ग्रुप द्वितीय, ज्ञान ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। सभी ग्रुपों को तेरापंथ युवक परिषद से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभाध्यक्ष खजानचंद, मंत्री नारायण सिंह, डॉ0 अनिल जैन, श्रीचंद जैन, राजकिशन जैन ने सभी को पुरस्कृत किया।