सेवा कार्य

संस्थाएं

सेवा कार्य

साउथ हावड़ा
तेयुप ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया। हावड़ा सम्मिलनी सेंट्रल चिंतामणि मैदान में लेकिशा एवं लविशा चोरड़िया के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उम्मेद-आदेश चोरड़िया के सहयोग से सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। परिषद के उपाध्यक्ष मनीष कुमार बैद ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। 60 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण परिषद के युवाओं एवं उनके पारिवारिकजनों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु परिषद के 25 सदस्यों सहित सम्मिलनी सेंट्रल चिंतामणि मैदान से चिरंजीवी घोष, जेपी गुप्ता, दीपांदु चक्रवर्ती, संजीव सिंह एवं सीमा नसकर वार्ड काउंसलर ने कार्यक्रम को सफल बनाया। परिवार से आदेश चोरड़िया ने परिषद के कार्यों की सराहना की और आभार व्यक्‍त किया। मंत्री गगनदीप बैद एवं संयोजक विनीत लोढ़ा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक विनीत लोढ़ा, मनीष बैद, सह-संयोजक दीपक नखत एवं आदेश चोरड़िया का श्रम रहा।