मंत्र दीक्षा के आयोजन - बच्चों के आध्यात्मिक विकास का माध्यम है ज्ञानशाला

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा के आयोजन - बच्चों के आध्यात्मिक विकास का माध्यम है ज्ञानशाला

वापी

अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप ने मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम साध्वी चरितार्थप्रभा जी के सान्‍निध्य में आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 75 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामुहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। साध्वीश्री जी ने अपने प्रवचन में मंत्र दीक्षा को महत्त्वपूर्ण उपक्रम बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव, गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी।
तेयुप अध्यक्ष कुलदीप कोठारी ने मंत्र दीक्षा के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष संपत कोठारी पूरी टीम के साथ तथा निवर्तमान सभा अध्यक्ष रमेश कोठारी, अभातेयुप सदस्य संजय भंडारी, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका हेमा मेहता, कन्या मंडल संयोजिका डिंपल डूंगरवाल, महिला मंडल अध्यक्ष करुणा वागरेचा, किशोर मंडल प्रभारी प्रिसं लुणिया, तेयुप अध्यक्ष कुलदीप कोठारी उनकी टीम के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष में ज्ञानशाला में हुई गतिविधियों के पुरस्कार प्रायोजक मुस्कान राकेश बोथरा द्वारा वितरित किए गए। अभातेयुप सदस्य संजय भंडारी ने बच्चों को दीपावली पर पटाखे न फोड़ने की प्रेरणा दी। वापी तेयुप द्वारा 50 बच्चों ने गत दीपावली पर पटाखे नहीं उपयोग में लिए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। तेयुप मंत्री विजय बोथरा ने आभार व्यक्‍त किया।