मंत्र दीक्षा के आयोजन - बच्चों के आध्यात्मिक विकास का माध्यम है ज्ञानशाला

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा के आयोजन - बच्चों के आध्यात्मिक विकास का माध्यम है ज्ञानशाला

जसोल

अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप के तत्त्वावधान में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनि धर्मेश कुमार जी के सान्‍निध्य में कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 74 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामुहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। मुनि धर्मेश कुमार जी ने अपने वक्‍तव्य में मंत्र दीक्षा को महत्त्वपूर्ण उपक्रम बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव, गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी।
तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मांडोत ने बताया कि हम मंत्र दीक्षा के माध्यम से अभातेयुप की 350 शाखाएँ पूरे देश में प्रतिवर्ष समाज के छोटे-छोटे बच्चों में जैन धर्म, तेरापंथ धर्म आदि आध्यात्मिक संस्कारों के सिंचन का कार्य कर रही हैं। परिषद मंत्री दिनेश वडेरा ने अपने विचार व्यक्‍त किए। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेयुप, तेममं, कन्या मंडल, किशोर मंडल एवं ज्ञानशाला परिवार के सदस्य उपस्थित थे।