फिट युवा-हिट युवा

संस्थाएं

फिट युवा-हिट युवा

रोहिणी, दिल्ली
फिट युवा-हिट युवा के अंतर्गत योग कार्यशाला का आयोजन तेयुप, दिल्ली ने तेरापंथ भवन, रोहिणी में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपासक विमल गुणेचा द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से हुई। सहभागी सभी युवा साथियों एवं विमल गुणेचा का स्वागत अध्यक्ष विकास बोथरा ने किया।
कार्यक्रम को उपासक, संस्कारक एवं जीवन-विज्ञान प्रशिक्षक विमल गुणेचा द्वारा अलग-अलग योग मुद्राओं के रूप में करवाया गया। विमल गुणेचा ने योग मुद्राओं के साथ-साथ मैडिटेशन कैसे करें, ध्यान कैसे लगाएँ पर भी सबका ध्यान केंद्रित करवाते हुए युवाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 60 की संख्या में युवा उपस्थित थे।
फिट युवा-हिट युवा कार्यक्रम में तेयुप के अध्यक्ष विकास बोथरा, रोहिणी सभा के अध्यक्ष मदनलाल जैन, तेयुप, दिल्ली के उपाध्यक्ष संजीव जैन, मंत्री सौरभ आंचलिया, सहमंत्री-प्रथम अशोक सिंघी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेक्षाध्यान का मतलब है खुद को देखना, अपने आभामंडल को देखना। विकास बोथरा ने कहा कि जैसे आहार हमारे शरीर के लिए हर दिन आवश्यक है, उसी प्रकार योगा भी शरीर के लिए हर दिन जरूरी है।
कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने का दायितव हिम्मत राखेचा एवं अमन जैन ने संभाला। हिम्मत राखेचा ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता, विशेष आभार विमल गुणेचा के प्रति एवं सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।