अवबोध

स्वाध्याय

अवबोध

मंत्री मुनि सुमेरमल ‘लाडनूं’ ु

(2) दर्शन (सम्यक्त्व) मार्ग

प्रश्‍न-12 : पाँचों सम्यक्त्व की अल्पाबहुत्व का क्या क्रम है?
उत्तर : सबसे कम उपशम सम्यक्त्वी है। उससे संख्यात गुण अधिक वेदक सम्यक्त्वी, उससे असंख्य गुण अधिक सास्वादन सम्यक्त्वी, उससे असंख्य गुण अधिक क्षयोपशम सम्यक्त्वी हैं, उससे अनंत गुण अधिक क्षायक सम्यक्त्वी हैं सिद्धों की अपेक्षा से।

प्रश्‍न-13 : सम्यक्त्व कौन-कौन से गुणस्थान में हैं?
उत्तर : औपशमिक चौथा से ग्यारहवाँ गुणस्थान
क्षायिक चौथा से चौदहवाँ गुणस्थान तथा सिद्ध
क्षायोपशमिक चौथा से सातवाँ गुणस्थान
सास्वादन दूसरा गुणस्थान
वेदक चौथा से सातवाँ गुणस्थान