मानवता को समर्पित आचार्य तुलसी  डायग्नोस्टिक सेंटर व डेंटल केयर का उद्घाटन

संस्थाएं

मानवता को समर्पित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व डेंटल केयर का उद्घाटन

डोंबिवली
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, डोंबिवली द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व डेंटल केयर का भव्य उद्घाटन साध्वी संयमलता जी एवं साध्वीवृंद के सान्‍निध्य में हुआ। कार्यालय का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ।
इस अवसर पर साध्वी संयमलता जी ने कवि की वह चार पंक्‍तियाँ सुनाते हुए कहा कि जिस देश का बच्चा हो संस्कारी, युवा हो क्रांतिकारी और बुढ़ापा हो अनुभव से भरा। वह देश अपने आपमें निखरा। हम यहाँ आए तो उससे पहले इस क्षेत्र के बारे में सिर्फ सुना था और आने के बाद अनुभव भी किया। तो यह पंक्‍तियाँ इस क्षेत्र के लिए सही दर्शाती हैं।
साध्वी मार्दवश्री जी ने कहा कि आचार्य तुलसी ने युवा पीढ़ी को भटकने से बचाने और संस्कारी बनाने के लिए तेरापंथ युवक परिषद का गठन किया। उन्हें आध्यात्मिक और सामाजिक उपक्रम भी दिए। जिससे यह युवा समाज, राष्ट्र और विश्‍व को कुछ दे सकें। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने अध्यक्षीय वक्‍तव्य में कहा कि तेरापंथ समाज, डोंबिवली के कार्यों को पूरे भारतभर में सराहा जा सकता है। तेयुप, डोंबिवली की नवीनतम सोच अन्य परिषदों को देखने की जरूरत है। डोंबिवली परिषद के कार्यों को शब्दों या माला में पिरोना हो तो कम पड़ता है। इनका मूल्यांकन असंभव-सा लगता है। डोंबिवली की पहचान परिषद या अन्य संस्था से न होते हुए इसकी पहचान यहाँ के श्रावकों के आपसी समन्वय और सौहार्द से होती है। कोई भी संस्था का कार्यक्रम हो, तो यहाँ के श्रावक अपने धर्मसंघ का समझकर इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
विशेष अतिथि विधायक रवींद्र चव्हाण ने कहा कि जन्मभूमि सबकी अलग होगी, परंतु आपकी कर्मभूमि में आप लोगों ने आरोग्य के लिए जो उपक्रम शुरू किया उसका डोंबिवली को जरूर फायदा मिलेगा। जैन संस्कार विधि से संस्कारक विनोद सिंघवी ने शुभारंभ करवाया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गणपत हिंगड़ ने स्वागत भाषण दिया। तेयुप अध्यक्ष सुरेश बैद द्वारा सभी पदाधिकारीगण का स्वागत करते हुए तेयुप
द्वारा किए जाने वाले सभी आयामों से अवगत कराया। महिला मंडल संयोजिका किरण कोठारी, अभातेयुप
उपाध्यक्ष अमित नाहटा एवं महेश बाफना, महामंत्री मनीष दफ्तरी, सहमंत्री अनंत वागरेचा, संगठन मंत्री जयेश मेहता, प्रभारी नरेश चपलोत, प्रबुद्ध विचारक जगदीश परमार, तेयुप मंत्री विकास कोठारी ने अपने विचार व्यक्‍त किए।
एटीडीसी में रूम के नए अनुदानदाता धर्मचंद, पारस, अशोक, महावीर बड़ाला एवं शांतिलाल, ओमप्रकाश, कांतिलाल, संजय कोठारी का और कंचनदेवी, जितेंद्र, रौनक बाफना का सम्मान मोमेंटों से अभातेयुप परिवार एवं पदाधिकारीगण द्वारा किया गया। ज्ञात रहे कि इस एटीडीसी हेतु जगदीश भैरूलाल परमार एवं प्रकाश किशनलाल कच्छारा परिवार का सहयोग अनुमोदनीय है। अहिंसा समवाय मंच के अध्यक्ष सोहनलाल सिंघवी, एटीडीसी संयोजक ललित पुनमिया के साथ एटीडीसी के अनुदानदाता उपस्थित थे। दिलीप बड़ाला, जीवन सिंघवी, भरत कोठारी, राकेश कोठारी, दिनेश श्रीश्रीमाल, भरत कच्छारा, नरेंद्र गुंदेचा, प्रकाश सोनी, राहुल कोठारी, चयन सियाल, यश कोठारी, नीता ओस्तवाल, एटीडीसी की टीम आदि के अलावा संपूर्ण सभा, तेयुप संपूर्ण ट्रस्टीगण, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल की उपस्थिति के साथ सभी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप अध्यक्ष सुरेश बैद व संयोजक ललित पुनमिया ने किया। आभार ज्ञापन दीपक बाफना ने किया।