ध्यान-जप से मंत्र दीक्षा का आयोजन

संस्थाएं

ध्यान-जप से मंत्र दीक्षा का आयोजन

भुज (कच्छ)
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा मंत्र दीक्षा का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। अभातेयुप द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मंत्र दीक्षा प्रदान की गई। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका अमिता मेहता, श्‍वेता दोशी एवं लता शाह ने सहयोग प्रदान किया। अमिता मेहता ने बच्चों को जीवनोपयोगी शिक्षा प्रदान की। उपासक नरेंद्र मेहता ने संपूर्ण कार्यक्रम को विशिष्ट रूप से अपने प्रेरक अभिभाषण एवं ध्यान-जप के माध्यम से बच्चों को मंत्र दीक्षा के संकल्प ग्रहण करवाए।
सभाध्यक्ष हसमुखलाल मेहता, मंत्री धनसुखलाल कुबड़िया, तेयुप आशीष बाबरिया ने स्वागत एंव अपने विचार व्यक्‍त किए। लगभग 41 बच्चों की उपस्थिति रही। मंत्री महेश गांधी ने आभार ज्ञापित किया। उपाध्यक्ष जिग्नेश दोशी, सहमंत्री भावित मेहता, कोषाध्यक्ष हेतन बाबरिया, अभातेयुप समिति सदस्य एवं संगठन मंत्री आदर्श संघवी, कार्यसमिति सदस्य जिगर बाबरिया, मितुल मेहता आदि का मंत्र दीक्षा के कार्यक्रम में अमूल्य सहयोग रहा।