चातुर्मासिक प्रवेश

संस्थाएं

चातुर्मासिक प्रवेश

वडोदरा
साध्वी सम्यक्प्रभा जी आदि का तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी सम्यक्प्रभा जी ने नवकार मंत्र के उच्चारण के पश्‍चात समाज भवन में एक रूम का अनावरण सुश्राविका स्व0 कैलाशदेवी समदरिया एवं उनके सुपुत्र स्व0 महेशचंद्र के परिवार द्वारा साध्वीश्री के मंगलपाठ एवं आशीर्वचन से किया गया।
सभाध्यक्ष हस्तीमल मेहता ने सर्वप्रथम चातुर्मास की महती कृपा पर आचार्यश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं साध्वीवृंद का स्वागत-अभिनंदन किया। महिला मंडल के मंगलाचरण के साथ तेयुप अध्यक्ष पंकज बोलिया, महिला मंडल अध्यक्षा उपासिका गीता देवी श्रीमाल, टीपीएफ के प्रमुख राजेंद्र पारख, अभातेयुप सदस्य एवं अणव्रत समिति अध्यक्ष दीपक श्रीमाल, सभा मंत्री गणपत बिनायकिया, ममं मंत्री सीमा डूंगरवाल सभी ने स्वागत-अभिनंदन एवं चातुर्मास को सफल बनाने की बात कही। कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला की डांस एवं नाटिका की स्वागत प्रस्तुति ने सभी को मोहित कर दिया।
साध्वी मलयप्रभा जी ने कहा कि सभी को घर बैठे आई गंगा में अपनी आत्मा को उज्ज्वल बनाएँ। साध्वी सम्यक्प्रभा जी ने सभी को आश्‍वासित करते हुए कहा कि यह स्वागत हमारा नहीं, परंतु तेरापंथ धर्मसंघ के सरताज आचार्यप्रवर का है। कार्यक्रम का संचालन सभा संयोजक एवं जेटीएन, वडोदरा प्रतिनिधि भंवरराज बडोला ने किया।