भिक्षु धम्म जागरण

संस्थाएं

भिक्षु धम्म जागरण

पूर्वांचल-कोलकाता
आचार्य भिक्षु की स्तुति में तेयुप अपनी भजन मंडली पूर्वांचल स्वर लहरी के साथ प्रत्येक माह की सुदी तेरस को भजन संध्या का आयोजन करती है। आचार्य भिक्षु के 296वें जन्म दिवस एवं 264वें बोधि दिवस पर साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्‍निध्य में चातुर्मास स्थल पर भिक्षु धम्म जागरण का आयोजन किया गया। इसमें सॉल्टलेक सभा, पूर्वांचल सभा व पूर्वांचल महिला मंडल का साथ प्राप्त हुआ, जिससे इस भजन संध्या में चार चाँद लग गए।
नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वर लहरी के गायक मुदित पुगलिया, राजीव खटेड़, हेमंत बैद, मनोज चिंडालिया, बालचंद दुगड़, संजय बैंगानी, जगत चोरड़िया व पूर्वांचल महिला मंडल से अंजु दुगड़, महक बैंगानी, कल्पना बोथरा, सोनू बैद, सुनिता दुगड़ एवं बाल कलाकार प्रेरणा व तनिष्का सहित कुल 14 प्रस्तुतकर्ताओं ने महामना भिक्षु को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
तेयुप अध्यक्ष विकास सिंघी ने अपने वक्‍तव्य में आचार्य भिक्षु को भावांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन साध्वी स्वर्णरेखा जी के उद्बोधन एवं आशीर्वचन के साथ हुआ। कार्यक्रम में सॉल्टलेक सभा के अध्यक्ष एवं परामर्शक नगराज बरमेचा, मंत्री विनोद संचेती, पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष संजय सिंघी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के सहमंत्री धीरज मालू ने किया।