श्रावक सम्मेलन का आयोजन

संस्थाएं

श्रावक सम्मेलन का आयोजन

विजयनगर।
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में श्रावक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका विषय थाµ‘संगठन को कैसे करें मजबूत’ मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। स्वागत की कड़ी में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश गांधी, तेयुप के अध्यक्ष श्रेयांश गोलछा, महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम भंसाली, अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने महासभा परिवार का स्वागत किया एवं संस्था की जानकारी दी।
महासभा के महामंत्री विनोद बैद ने कहा कि तेरापंथ सभा, विजयनगर एक सक्रिय सभा-संस्था है जो सदैव गुरुइंगित गुरु आराधना पर कार्य करती है। दक्षिणांचलिक प्रभारी प्रकाशचंद लोढ़ा ने महासभा अध्यक्ष का संक्षिप्त परिचय दिया। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति को धैर्य एवं चरित्र का पूर्ण रूप से पालन करना होेगा। मुनि रश्मि कुमार जी ने गीतिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोहर बोहरा, मंत्री मंगल गोचर, सहमंत्री लाभेष कांसवा , ज्ञानु नाहटा, कोषाध्यक्ष दिलीप चावत, महिला मंडल व तेयुप के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चावत ने किया।