सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

सम्मान समारोह का आयोजन

कांकरोली।
साध्वी मंजुयशा जी के सान्निध्य में राजसमंद महावीर मंच की ओर से ‘सम्मान समारोह’ आयोजित हुआ, जिसमें समाज के 80 वर्ष से ऊपर भाई-बहनों का शिक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं डिग्री प्राप्त यानी सी0ए0, एम0बी0ए0, पी0एचडी0, सी0एस0 आदि की डिग्री प्राप्त करने वालों का तथा समाज में फैल रही फिजूलखर्ची, शादियों में प्रदर्शन, जैन समाज के प्रतिकूल प्रवृत्तियाँ आदि-आदि विषय पर भी चर्चा-परिचर्चा भी चली। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से अतिथि तीनों समाज के वरिष्ठ व्यक्ति-मूर्तिपूजक मंच से अध्यक्ष नरेंद्र जैन, ज्ञानगच्छ संघ के अध्यक्ष, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी, डॉ0 नीना कावड़िया, केलवा से बाबूलाल कोठारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से किया। महावीर मंच संस्था के सदस्य युवा साथी दीपक सोनी, ललित बाफना, विनोद बोहरा ने भगवान महावीर के प्रति गीत प्रस्तुत किया। महावीर मंच संस्थान के अध्यक्ष सुशील बड़ोला ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साध्वीश्री जी ने सम्मान प्राप्त करने वाले तीनों श्रेणियों के भाई-बहनों के व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग शिक्षा का युग है वैज्ञानिक युग में शिक्षा के भी कई आयाम चल रहे हैं और हर वर्ष सैकड़ों विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर सम्मानित हो रहे हैं, किंतु मेरा मानना है कि जीवन को संतुलित, आनंदित करने के लिए विनम्रता, शालीनता, धैर्यता, अनुशासनबद्धता, समर्पण आदि सद्गुणों का होना अति आवश्यक है। साध्वीवृंद ने गीत प्रस्तुत किया। अंत में सभी ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ0 नीना कावड़िया, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी आदि कइयों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी अतिथियों का महावीर मंच की ओर से पचरंगी पट्टी आदि द्वारा सम्मान किया और चातुर्मास काल में आठ से ऊपर तपस्या करने वालों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सोनी ने किया।