गर्भ शिशु संस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

गर्भ शिशु संस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के तहत ‘गर्भ शिशु संस्कार प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन तेममं द्वारा शासनश्री साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शासनश्री शिवमाला जी द्वारा नमस्कार मंत्र से हुई। मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण प्रस्तुत किया। अध्यक्षा लता बाफना ने सभी का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डिम्पल जैन ने बताया कि नवागत के स्वागत में दंपति को शादी के बाद से ही तैयारी करनी चाहिए। माता-पिता को खान-पान, रहन-सहन पर ध्यान देना चाहिए एवं विशेष रूप से माता को गर्भ से ही शिशु को संस्कार भावों के माध्यम से देते रहना चाहिए, ताकि वह एक स्वस्थ व संस्कारी बच्चे को जन्म दे सके। अभातेममं की कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया ने शिशु के पालन-पोषण में माँ की अहम भूमिका बताई।
सभा मंत्री हेमराज सेठिया ने अपने विचार रखे। बहनों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष छतर सेठिया, महिला मंडल की संरक्षिकाएँ, पदाधिकारी बहनें एवं भाई-बहनों की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता का परिचय श्वेता कोठारी ने दिया। कार्यक्रम का संयोजन मंत्री सीमा छाजेड़ ने किया। धन्यवाद आशा लोढ़ा ने ज्ञापित किया।