Aid to Assisting hands कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

Aid to Assisting hands कार्यशाला का आयोजन

उधना।
अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘निर्माण’ योजना के अंतर्गत Aid to Assisting hands कार्यशाला का आयोजन साध्वी लब्धिश्री जी के सान्निध्य में महिला मंडल किया गया। कार्यक्रम में अभातेममं महामंत्री मधु देरासरिया की उपस्थिति एवं एबीटीएमएम गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी लब्धिश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया गया। मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नीलम जैन, स्वाति देवनानी रहे। अध्यक्ष जशु बाफना ने सभी का स्वागत एवं आगंतुक होम हेल्पर्स का एवं मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य वक्ता ने होम हेल्पर्स के बच्चों को शिक्षित करना, अपने पर होने वाला उत्पीड़न एवं स्वास्थ्य का प्रशिक्षण देते हुए सफाई एवं उसकी अहमियत के बारे में बताया।अभातेममं महामंत्री मधु देरासरिया ने बताया कि हमें हमेशा सभी का शुक्रिया करना चाहिए और सभी होम हेल्पर्स की जिज्ञासा का भी समाधान किया। साध्वी हेमयशा जी ने बताया कि हमें हमारे जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए और स्वस्थ जीवन जीना है तो हमारे आसपास साफ-सफाई जरूरी है। कार्यक्रम में महिला मंडल के पदाधिकारी, अभातेममं गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना व महिला मंडल की बहनें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्य ज्योति कोठारी एवं आभार महिला मंडल मंत्री सुनीता चोरड़िया ने किया। कार्यक्रम में लगभग 82 होम हेल्पर्स एवं 45 महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे एवं सभी होम हेल्पर्स को उधना महिला मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।