गुरुदेव श्री तुलसी थे विकास पुरुष महामानव

संस्थाएं

गुरुदेव श्री तुलसी थे विकास पुरुष महामानव

आचार्यश्री तुलसी के 109वें जन्मोत्सव के आयोजन

टी-दासरहल्ली
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी के सन्निध्य में टी-दासरहल्ली तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में राष्ट्रसंत आचार्य श्री तुलसी का 109वाँ जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में आयोजित किया गया। साध्वीवृंद द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार के पश्चात, तेममं द्वारा तुलसी अष्टकम् के संगान से मंगलाचरण किया गया। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ में बहुआयामी विकास के भाग्यविधाता थे आचार्य तुलसी। आपका व्यक्तित्व व कर्तृत्व अनुपमेय था। आपके पारगामी प्रज्ञा में भविष्य प्रतिभाषित था, इसीलिए देश की स्वतंत्रता की खुशहाली में अणुव्रत का प्रवर्तन कर नैतिकता, धार्मिक सद्भावना तथा सौहार्द का संदेश दिया।
शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी ने कहा कि जब-जब समय बदलता है, मूल्य बदलते हैं, तब कोई-न-कोई महापुरुष इस धरती पर अवतरित होते है। आचार्य तुलसी ने मानवीय चेतना में ऊर्जा संप्रेषित कर युग-दर्शन में नया अध्याय लिखा तथा अणुव्रत जीवनशैली प्रासंगिक है इस बात को हर दिल तक पहुंचाना। साध्वीवृंद ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। साथ-साथ साध्वी उदितप्रभाजी, साध्वी निर्भयप्रभाजी, साध्वी चेलनाश्रीजी ने भक्तिपरक भावनाएँ व्यक्त की। बडोदा तेरापंत सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेशजी मेहता, संपत मेहता, जिनेश मेहता, राजाजीनगर तेयुप पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश मांडोत, सभा संस्थापक अध्यक्ष लादुलाल बाबेल, सभा अध्यक्ष नवरतन गाँधी, आभातेयुप से राकेश दक, तेयुप अध्यक्ष दिलिप पोखरणा ने विचार रखे। आभार सभा मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया। संचालन सभा पूर्व मंत्री कन्यालाल गाँधी ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा ट्रस्ट परिवार, तेममं, तेयुप परिवार एवं दासरहल्ली व निकट क्षेत्रों से श्रावक-श्रविकाओं की उपस्थिति रही। संचालन सभा मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया।