प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

शाहीबाग, अहमदाबाद
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में मुनि कुलदीप कुमार जी व मुनि मुकुल कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ सेवा समाज व प्रेक्षावाहिनी, तेयुप एवं तेममं के संयुक्त प्रयास द्वारा प्रेक्षा दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनि कुलदीप कुमार जी के मंगल पाठ व नवकार महामंत्र से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण में कार्यक्रम का मंगलाचरण प्रेक्षा प्रशिक्षक परिभाषा घीया, विमल बाफना, शिल्पा नाहटा आदि ने प्रेक्षा गीत के माध्यम से किया। प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने दीर्घश्वास का प्रयोग का महत्त्व बताते हुए प्रयोग करवाए। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदीप बागरेचा ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ के प्रवचन ‘दीक्षा प्रेक्षाध्यान की’ स्क्रीन पर दिखाया। प्राणायाम का प्रयोग धनराज छाजेड़ ने करवाए। तेममं की अध्यक्षा चांददेवी छाजेड़ ने प्रेक्षाध्यान के इतिहास व तेरापंथ सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी सजनराज सिंघवी ने प्रेक्षाध्यान के लाभ पर प्रकाश डाला।
मंगलभावना तेरापंथ सेवा समाज अध्यक्ष नानालाल कोठारी व संकल्प सोहनराज भरसारिया ने करवाए। अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, तेरापंथ सेवा समाज ट्रस्ट मंत्री दिनेश बालड़, प्रेक्षा प्रशिक्षक रंजना डांगी, प्रेक्षा प्रशिक्षक पिस्तादेवी छाजेड़ आदि की उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष अरविंद सकलेचा, प्रेक्षा प्रशिक्षक हेमलता परमार का सहयोग रहा। लगभग 50 साधकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। दूसरे चरण में मुनि कुलदीप कुमार जी ने प्रेक्षाध्यान के बारे में जानकारी दी। प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने दीर्घ श्वास, प्रेक्षाध्यान व कायोत्सर्ग के प्रयोग करवाए। तेरापंथ सेवा समाज प्रधान ट्रस्टी सज्जनराज सिंघवी, अध्यक्ष नानालाल कोठारी, छीतरमल महेता व जवेरीलाल संकलेचा ने प्रेक्षा गीत का संगान किया। कार्यक्रम में लगभग 200 श्रावकों की उपस्थिति रही।