प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

सिकंदराबाद
तेरापंथ भवन, डी0वी0 कॉलोनी में साध्वी त्रिशला कुमारी जी, शासनश्री मणिप्रभाजी के सान्निध्य में प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में आयोजित प्रेक्षा दिवस कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जप के साथ हुई। प्रेक्षा गीत का संगान साधक बहनों द्वारा किया गया। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि जीवन निर्वाह के लिए भौतिक संसाधन एवं जीवन में शांति के लिए आध्यात्मिक अनुभूति की आवश्यकता होती है। प्रेक्षाध्यान व्यक्तित्व रूपांतरण की एक शक्तिशाली प्रविधि है। साध्वी कल्पयशा जी ने ‘¬ हृीं श्रीं अर्हम श्रीं मुनि सुव्रत नाथाय नमः’ ‘मम शुक्राय ग्रह नमः’ का जाप करवाया। सभी ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम के संयोजक, प्रेक्षा प्रशिक्षक व वाहिनी संवाहक रीता सुराणा ने सभी का स्वागत किया। तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद अध्यक्ष बाबूलाल बैद ने प्रेक्षा फाउंडेशन को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर सभा के मंत्री सुशील संचेती, सहमंत्री राकेश सुराणा, धर्मेश चोरड़िया, प्रेम बैंगानी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। संपत नौलखा ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। प्रेक्षा प्रशिक्षक डिंपल बैद ने आभार ज्ञापित किया।