प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

जसोल
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में प्रेक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी के सान्निध्य में स्थानीय पुराना ओसवाल भवन में प्रेक्षा दिवस मनाया गया। प्रेक्षा प्रशिक्षक पवन छाजेड़ द्वारा प्रेक्षा गीत का संगान किया गया। फिर ध्यान के 4 चरणों में कायोत्सर्ग एवं दीर्घ श्वास का प्रयोग करवाया गया। साध्वी सत्यप्रभा जी ने महायोगी आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी को याद करते हुए उनके अनमोल अवदानों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या है, विचारों की भीड़, असहिष्णुता, हृदयहीनता, केवल बौद्धिकता, तार्किकता-इन सबका समाधान है-प्रेक्षाध्यान, आसन, प्राणायाम। जिससे शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक बीमारियों से एवं अनेकों समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है एवं आत्मा के शुद्ध स्वरूप को पहचानने में मदद मिलती है। प्रेक्षाध्यान द्वारा सकारात्मक भाव पुष्ट होते हैं। वर्तमान में जीवन जीने की शैली सिखाने का एकमात्र माध्यम है-प्रेक्षाध्यान।