सामूहिक आयंबिल अनुष्ठान

संस्थाएं

सामूहिक आयंबिल अनुष्ठान

तेममं के तत्त्वावधान में अभातेममं द्वारा निर्देशित सामूहिक आयंबिल तप अनुष्ठान एवं पैंसठिया यंत्र-मंत्र अनुष्ठान का आयोजन मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के जाप एवं वीर प्रभु की स्तुति के साथ हुआ। मुनि रश्मि कुमार जी ने गीत के माध्यम से पैंसठिया यंत्र की महिमा का वर्णन किया। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने बताया कि किस प्रकार मंत्रों और यंत्रों के सही प्रयोग द्वारा हम कष्ट और पीड़ा का निवारण कर सकते हैं।
अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने मंडल के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम में परामर्शिका मधु सेठिया, लीला डागा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीणा बैद, पदाधिकारीगण, सभा एवं तेयुप सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की संयोजिका मंजु लुणिया, मंजु गादिया, मंजु दक एवं उषा चिंडालिया तथा संयोजक रहे सभा से ज्ञानु नाहटा एवं तेयुप के विकास बांठिया। पिस्ताबाई खिवेसरा एवं बबीता-धनराज मेहनोत का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुल उपस्थिति लगभग 350 एवं आयंबिल में लगभग 250 भाई-बहनों की रही।